(दंतेवाड़ा) नवगुरुकुल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका

  • 03-Nov-23 12:00 AM

0 इच्छुक छात्र-छात्राएं आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए ले सकते है एडमिशनÓÓदन्तेवाड़ा, 03 नवंबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल ÓÓनवगुरुकुलÓÓ में नि:शुल्क 18 माह के आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन पुन: शुरू हो चुका है, इस संबंध में चयनित छात्रों को आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। ज्ञात हो कि योजना के तहत कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को जॉब की सुनिश्चितता रहेगी। इच्छुक छात्र छात्राओ के लिए शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा-10 वीं ड्राप आउट या 12 वीं पास आउट निर्धारित की गयी है। इस संबंध में एडमिशन की प्रक्रिया के अनुसार ÓÓनवगुरुकुलÓÓ में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले 10वी स्तर तक की मूलभूत गणित का टेस्ट पास करना होगा और अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जायेगा और इसी प्रदर्शन के आधार पर गुरुकुल में चयनित किया जायेगा। इस प्रकार किसी कारण वश 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा के बाद ड्रॉप आउट करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो ÓÓनवगुरुकुलÓÓ पूर्व की प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह से पिछड़ गए थे वो सभी दुबारा घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होकर इसमें प्रवेश ले सकते है जिसका लिंक जारी किया गया है।उल्लेखनीय है कि नवगुरुकुल के प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के पश्चात छात्र-छात्राओं को निशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम, नि:शुल्क वाईफाई सुविधा, पर्सनल लैपटॉप की व्यवस्था, आधुनिक कौशल जैसे इंग्लिश स्पीकिंग, लीडरशिप स्किल,पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि की प्रशिक्षण, कोर्स के दौरान योगा और ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखा जाएगा, कोर्स के पश्चात छात्रों को ÓÓमरक्यूरीÓÓ Óएक्सेंचरÓ, Óन्यूस्टÓ, ÓएमेजोनÓ जैसे मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब के अवसर मिलेगें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 93409-89144 में संपर्क किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment