.png)
(दंतेवाड़ा) नेशनल लोक अदालत के प्रथम चरण में कुल 33,902 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- 10-Mar-25 01:31 AM
- 0
- 0
0- सालों से उलझे हजारों मामले न्यायालय से चेहरे पर खुशी लेकर गए पक्षकार
दंतेवाड़ा, 10 मार्च (आरएनएस)। विगत दिवस नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार तीनो राजस्व जिला दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं बचेली के न्यायालय में कुल 08 खंडपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश विजय कुमार होता के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारियों, न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उन्होंने नेशनल लोक अदालत में गठित समस्त खंडपीठों का निरीक्षण किया एवं राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये प्रकरणों में पक्षकारों को पौधा देकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।
इस नेशनल लोक अदालत में सभी न्यायालयों में लंबित नियमित मामले कुल 3894 रखे गये थे जिनमें से कुल- 3794 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 1,16,00,777 राशि का अवार्ड पारित किया गया। उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था। नेशनल लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 03 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 20,72,776 का अवार्ड पारित किया गया। खंडपीठ कमांक-2, न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री हरिश कुमार अवस्थी के न्यायालय के प्रकरणों में कुल 1 प्रकरण का निराकरण किया गया। खंडपीठ कमांक 3, में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री प्रवीण कुमार प्रधान, द्वारा कुल- 01 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण का निराकरण करते हुए 12,00,000 का अवार्ड, तथा 09 आपराधिक अपील के प्रकरणों का निराकरण करते हुए 36,62,000 रू0 का अवार्ड, पारित किया गया। इसी प्रकार खण्डपीठ क्रमांक-4, में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो कोर्ट, श्री शैलेश कुमार शर्मा, द्वारा कुल- 03 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, 05 सिविल प्रकरण एवं 01 आपराधिक प्रकरण का निराकरण करते हुए कुल 37.70,201 रू0 का अवार्ड पारित किया गया।
उक्त नेशनल लोक अदालत के आयोजन में न्यायालयीन कर्मचारी पैरालीगल वालंटियर जिला प्रशासन जिला पंचायत नगर पालिका, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. विभाग एवं समस्त बैंको की भागीदारी रही। नेशनल लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए नालसा एवं सालसा द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर निर्मित लघु फिल्मों का प्रसारण न्यायालय भवन में लगे हुये टी.वी. स्क्रीन पर किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दंतेवाड़ा एवं बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये थे और कुल- 3771 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत का आयोजन सफल हुआ। उल्लेखनीय है कि आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 10 मई 2025 को किया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...