
(दंतेवाड़ा) मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन
- 03-Nov-23 12:17 PM
- 0
- 0
दन्तेवाड़ा, 03 नवंबर (आरएनएस)। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में जिले में विगत निर्वाचनों में सामान्य से कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर उनमें मतदाताओं को जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत चितालंका, डुमाम, तोयलंका एवं पोंदुम 2 में विभिन्न कार्यक्रमों रंगोली, मेहंदी, मतदान केंद्रों के आसपास रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूली बच्चे, शिक्षक गण, जनपद पंचायत सीईओ, शिक्षा विभाग से बीईओ, बी एल ओ, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...