(दंतेवाड़ा) रायपुर में दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण-पत्र शिविर का होगा आयोजन 25 को

  • 23-Jul-24 12:00 AM

दंतेवाड़ा, 23 जुलाई (आरएनएस)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राज्य के शिक्षित दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए भारत सरकार श्रम मंत्रालय के नेशनल कैरियर सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड (एनसीएससी फोर डीए) जबलपुर एवं विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों हेतु नियोजित) रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों को उपयुक्तता प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए 25 जुलाई दिन गुरुवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राप्त 10 बजे से सहशिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज, बैरन बाजार रायपुर में किया जा रहा है। रायपुर में आयोजित इस शिविर में प्रवेश परीक्षाओं में माध्यम से व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु दिव्यांगता का परीक्षण कर उपयुक्तता की जाँच कर उपयुक्तता प्रमाण-पत्र जारी किया जावेगा। शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांग अभ्यर्थी को जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से है) पासपोर्ट आकार के दो फोटो तथा यदि व्यापम द्वारा आयोजित किसी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ हो तो उसका प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। शिविर में आने-जाने हेतु किसी प्रकार का मार्गव्यय देय नहीं होगा। इस शिविर में संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment