(दंतेवाड़ा) विधानसभा निर्वाचन-2023: 4 अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किया नाम निर्देशन पत्र
- 18-Oct-23 01:22 AM
- 0
- 0
दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के अन्तर्गत रिटनिंग ऑफिसर द्वारा आज 4 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल पार्टी से श्री कलमुम महेन्द्र छविन्द्र कर्मा पिता स्वर्गीय श्री महेन्द्र कर्मा (विकासखण्ड गीदम ग्राम मांझीपारा फरसपाल), भारतीय जनता पार्टी से चैतराम अटामी पिता श्री बोसा अटामी (विकासखण्ड गीदम ग्राम मंझापारा कासोली), कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री भीमसेन मण्डावी पिता श्री पाण्डुराम मण्डावी (तहसील कटेकल्याण ग्राम कसापारा सूरनार), आम आदमी पार्टी से श्री बल्लु राम भवानी पिता स्वर्गीय श्री बुधराम भवानी (तहसील दन्तेवाड़ा ग्राम वटटीपारा भोगाम) हैं। इस प्रकार आज 4 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...