(दंतेवाड़ा) सातधार ब्रिज पर युवती ने चलती स्कॉर्पियो पर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

  • 09-Oct-25 07:01 AM


दंतेवाड़ा, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में सड़क पर जानलेवा स्टंटबाजी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला बारसूर के प्रसिद्ध सातधार पुल का है, जहां एक युवती ने चलती स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर खतरनाक स्टंट किया। इस करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
वीडियो के आधार पर बारसूर थाना पुलिस ने युवती की पहचान करते हुए स्कॉर्पियो वाहन के मालिक पर 2300 रुपये का चालान लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह का स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जान के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। जानकारी के मुताबिक, युवती चलती गाड़ी की छत पर बैठकर वीडियो शूट कर रही थी। यह हरकत सड़क सुरक्षा नियमों के पूरी तरह खिलाफ है। इससे पहले भी इसी सप्ताह गुरुवार को छह युवकों द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई थी।
बार-बार हो रहे ऐसे मामलों से ट्रैफिक पुलिस की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment