![](Ginews/upload/59022010202312240811.jpg)
(दंतेवाड़ा) सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम सहित निर्वाचन से जुड़े सभी शाखाओं का किया अवलोकन
- 20-Oct-23 12:24 PM
- 0
- 0
दंतेवाड़ा, 20 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एल. के फ्रेंकलिन ने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम कंट्रोल रूम, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, वीडियो वीविंग टीम, डाक मत पत्र शाखा एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित शाखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष पर नाम निर्देशन पत्र दाखिला करने वाले कक्ष का भी जायजा लिया। इसके साथ ही अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री राघवेंद्र कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन श्री सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री हिमाचल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...