(दंतेवाड़ा) निर्वाचन क्षेत्र 88-दन्तेवाड़ा के निर्वाचन के लिये अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दन्तेवाड़ा, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88-दन्तेवाड़ा के निर्वाचन के लिये अभ्यर्थियों की नाम वापसी नियत तिथि के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर श्री षिवनाथ बघेल द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। जिसके तहत् मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में श्री केषव नेताम बहुजन समाज पार्टी को हाथीÓÓ, श्री चैतराम अटामी भारतीय जनता पार्टी को कमलÓÓ, श्री छविन्द्र कर्मा इंडियन नेषनल कांग्रेस को हाथÓÓ, श्री बल्लू राम भवानी आम आदमी पार्टी को झाड़ूÓÓ, बेला तेलाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) को वर्ग में हल जोतता किसानÓÓ प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में श्री भीमसेन मण्डावी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को कांच का गिलासÓÓ तथा श्री अमूलकर नाग निर्दलीय को माचीस की डिब्बीÓÓ प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...