(दतिया)अटेंडेंस कम होने की वजह से 300 छात्र नहीं दे पाए अर्धवार्षिक परीक्षा

  • 07-Dec-23 12:00 AM

दतिया 7 दिसंबर (आरएनएस)। जिले में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नंबर-1 के 11वीं और 12वीं के छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने दिया। जिसको लेकर करीब 300 छात्रों ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे विद्यालय के बाहर हंगामा किया। वहीं छात्रों का कहना है कि उन्हें परीक्षा में अटेंडेंस कम होने कारण नहीं बैठने दिया।छात्रों ने बताया कि बुधवार से उनकी अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। 11वीं और 12वीं के छात्रों का बुधवार दोपहर डेढ़ बजे से साढे 4 बजे तक फिजिक्स, अर्थशास्त्र पशुपालन का एग्जाम था। हालांकि उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।विद्यालय स्टाफ ने छात्रों से कहा कि छात्रों की अटेंडेंस कम है। जिस वजह से उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा का कहना है कि छात्रों की कम से कम 75 फीसदी अटेंडेंस होना जरूरी है। हालांकि प्रचार 10 प्रतिशत की छूट दे सकता है। छात्र विद्यालय में क्यों नहीं आते हैं, इसको लेकर जांच कराई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment