(दतिया)अध्यक्ष/सचिव स्व सहायता समूह झडिया एवं सिरोल को कारण बताओ नोटिस जारी
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 9 जुलाई (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय झडिया दतिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ अम्बेडकर स्व सहायता समूह द्वारा पीएम पोषण वितरण मेन्यू अनुसार नहीं पाया गया। संबधित द्वारा इस तरह की लापरवाही बरतना अत्यंत आपत्तिजनक एवं शासन के निर्देशों के विपरीत है।इसीक्रम में एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय सिरोल दतिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बलखंडी स्व सहायता समूह द्वारा पीएम पोषण वितरण बंद पाया गया। मौके पर बच्चों से चर्चा की गई जिसमें बच्चों द्वारा स्पष्ट किया गया कि विद्यालय में विगत 15 दिवस से पीएम पोषण नहीं बनाया गया है। संबधित द्वारा इस तरह की लापरवाही बरतना अत्यंत आपत्तिजनक एवं शासन के निर्देशों के विपरीत है।उक्त कृत्य के लिए संबधित समूहों के विरूद्व निरस्ती की कार्यवाही की जावे। उक्त संबध में आप अपना स्पष्टीकरण एवं पीएम पोषण से संबधित समस्त अभिलेख लेकर इस कार्यालय में समक्ष उपस्थित होकर 3 दिवस में प्रस्तुत करें अन्यथा संबधितों के समूहों केा निरस्त किए जाने की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...