(दतिया)अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में त्यौहारों के मद्देनजऱ जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न

  • 12-Aug-25 12:00 AM

दतिया 12 अगस्त (आरएनएस)। अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 16 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 27 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अपर कलेक्टर कवचे ने सभी संबंधित विभागों एवं समिति सदस्यों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं, इन्हें आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।बैठक में संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment