(दतिया)आजीविका मिशन दतिया की समूह की दीदीयों ने भोपाल में आयोजित आजविका जैविक मेला में भाग लिया

  • 24-Aug-25 12:00 AM

दतिया 24 अगस्त (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के नेतृत्व में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दतिया की समूह की दीदीयों के द्वारा भोपाल हाट मेले में आयोजित आजविका जैविक मेला में भाग लिया। जिसमें उन्होंने रसायन मुक्त उत्पादों का प्रदर्शन किया जिसमें शहद, देशी घी पापड़, मिट्टी के गणेश जी, जैविक खाद, कीटनाशक, रसायन मुक्त दालों (मूंग चना) का स्टाल लगाया गया जिसका अवलोकन ग्रामीण विकास विभाग (राज्य मंत्री) राधा सिंह एवं हर्षिका सिंह सीईओ आजीविका मिशन के द्वारा किया गया। आजीविका जैविक मेला में प्रथम दिवस में उत्पादों की कुल बिक्री लगभग 10 हजार रुपये की की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment