(दतिया)आज विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

  • 04-Oct-23 12:00 AM

दतिया 4 अक्टूूबर (आरएनएस)। 33 केव्ही राजघाट फीडर एवं 33 केव्ही डगरई फीडर पर मेन्टीनेंस का कार्य किये जाने के कारण 33 केव्ही राजघाट फीडर से संबंधित 33/11 केव्ही भाण्ड़ेर रोड़ एवं मंडी उपकेन्द्र से निर्गमित 11 केव्ही फीडर व 33 केव्ही डगरई फीडर से निर्गित निम्न 11 केव्ही फीडर की विद्युत सप्लाई आज 5 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें भाण्ड़ेर रोड़, देहात थाना, करन सागर, छात्रावास, सुंदरानी पेट्रोल पंप, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बम-बम महादेव से संबंधित क्षेत्र, क्रेशर, गणेश घाट, कृषि मंडी के पीछे, झिर का बाग, सेवढ़ा रोड़, दाऊल पीर दरगाह, सेवढ़ा चुंगी चिरई टोर, पेट्रोल पंप, क्रेशर, गणेश घाट, कृषि मंडी के पीछे, झिर का बाग, सेवढ़ा रोड़, दाऊल पीर दरगाह, सेवढ़ा चुंगी, चिरई टोर, पेट्रोल पंप, देहात थाने के पीछे, छल्लापुरा, बरधा वाली गली, रबदापुरा, भाण्ड़ेरी फाटक, पंडा की नरिया, गाड़ीखाना, सिंधी मंदिर, मुढिय़ा की चक्की, किलेदार, साहनी मोहल्ला, छोटा बाजार, सिरोल, कुम्हेड़ी, झडिय़ा, भुता, रिछरा, महुआ रोड़, बुधेड़ा, केवलारी, झिर का बाग, सिरोल, कुम्हेड़ी, झडिय़ा, भुता, रिछरा, महुआ, रेड़ा, बुधेड़ा, केवलारी, झिर का बाग, बस स्टैण्ड़, स्टेडिय़म, उपभोक्ता फोरम, दतिया झांसी बायपास, सीतासार के पीछे, माइकल सिटी, उनाव रोड़, गंजी के हनुमान जी, पिंक मैरिज हाउस, गिल फार्म, हमीर सिंह नगर, लार्ड कृष्णा स्कूल, हवाई पट्टी से संबंधित क्षेत्र, राजगढ़ चौराहा, पवैया का बाग, होलीपुरा, भदौरिया की खिड़की बाहर से संबंधित क्षेत्र, राजापुर, लरायटा, अर्जुन का डेरा, कलापुरम्, हमीरपुर, विड़निया, गोविन्दगढ़, खुशीपुरा, जनकपुर, निरावल, डगरई, डाईवर का डेरा, डगरई, चितुआ, डेरा काला, पहाड़ डैरा, गंधारी, चिरूला, गंधारी चिरूला, डेरा काली पहाड़ी, मामा का डेरा, राजपुर, लरायटा, अर्जुन का डेरा, कलापुरम्, हमीरपुर, विड़निया, गोविन्दगढ़, जनकपुर, निरावल, डगरई, डाईवर का डेरा से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment