(दतिया)आज विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

  • 05-Oct-23 12:00 AM

दतिया 5 अक्टूबर (आरएनएस)। 33 केव्ही फीडर एवं 33/11 केव्ही सबस्टेशन, बेहरूका, लमकना, बसई, उपकेन्द्र पर 11 केव्ही पोस्ट मानसून मैन्टीनेन्स आवश्यक कार्य किये जाने के कारण आज 6 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी उनमें 11 केव्ही बेहरूका पंप फीडर से संबंधित क्षेत्र, 11 केव्ही भांसड़ा पंप फीडर से संबंधित क्षेत्र, 11 केव्ही ठकुरपुरा आबादी फीडर से संबंधित से क्षेत्र शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment