(दतिया)इंदौर के दम्पति द्वारा नवजात बालिका को गोद लिया
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 22 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े द्वारा इंदौर के एक व्यवसाई दंपत्ति को विगत मार्च माह में हड़ा पहाड़ दतिया के पास लावारिश अवस्था में मिली एक नवजात बालिका के गोद देने का आदेश जारी किया है। यह प्रक्रिया बाल कल्याण समिति दतिया और केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण सीएआरए के दिशा-निर्देशों के तहत पूर्ण की गई।जब यह नवजात बालिका मिली थी तब उसकी स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत नाजुक थी। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय दतिया के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रदान किया गया। स्वास्थ्य लाभ के पश्चात बाल कल्याण समिति दतिया द्वारा बालिका को रोशनी शिशुगृह दतिया में आश्रित किया गया। चूंकि बालिका लावारिस थी इसलिए बाल कल्याण समिति ने उसे दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के लिए लीगल फ्री घोषित किया और सीएआरए पोर्टल पर दत्तक ग्रहण हेतु पंजीकृत किया।इंदौर के एक व्यवसाई दंपत्ति ने बालिका को गोद लेने के लिए आवेदन किया और प्रक्रिया के तहत बालिका को उनके लिए रिजर्व किया गया। सीएआरए से अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी प्राप्त होने और दत्तक ग्रहण समिति के अध्यक्ष जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय के अनुमोदन के पश्चात प्रकरण को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष दत्तकग्रहण आदेश हेतु प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने दंपत्ति से बातचीत कर और सभी दस्तावेजों की जांच के पश्चात संतुष्ट होने पर दत्तकग्रहण आदेश जारी किया। इसके उपरांत कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथों से बालिका को दंपत्ति को सौंपा।यह हृदयस्पर्शी क्षण दतिया कलेक्टर, बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई, तथा रोशनी शिशु गृह दतिया के समन्वित प्रयासों का परिणाम है जिसने एक लावारिस बालिका को नया परिवार और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय, बाल संरक्षण अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह कौरव, रोशनी शिशुग्रह से संदेश शर्मा उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...