(दतिया)ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य आज से
- 07-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 7 नवंबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 सम्पन्न कराये जाने हेतु शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज दतिया में ईव्हीएम मशीन का कमीशनिंग का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने बताया कि शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज दतिया में 8 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 तक जिले की सेवढ़ा, भाण्ड़ेर (अ.जा.), दतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग का कार्य किया जायेाग।द्धितीय रेण्ड़माईजेशन उपरांत ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्रवार आवंटित की गई है। स्ट्रांग रूम में उन्हें मतदान केन्द्रवार ही रखी जावेगी, तत्पश्चात् प्रत्येक विधानसभा अंतर्गत 15-15 टेबिलों पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नोडल पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में कमीशनिंग का कार्य किया जायेगा। मोहित जैन कार्यपालन यंत्री सिंचाई नहर एवं नोडल अधिकारी, ईव्हीएम, दतिया सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे तथा राजेश मुदगिल, एसडीओ, राजघाट परियोजना दतिया उनके सहयोगी रहेंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा के लिए नोडल पर्यवेक्षक अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) के लिए नोडल पर्यवेक्षक संयुक्त कलेक्टर आरबी सिण्डोसकर रहेंगे तथा 22 दतिया के लिए नोडल पर्यवेक्षक अपर कलेक्टर दतिया रूपेश उपाध्याय रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...