(दतिया)उदगुवां एवं राजपुर आगंनवाडी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

  • 14-Jul-25 12:00 AM

दतिया 14 जुलाई (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशन में आज सोमवार को परियोजन अधिकारी विजय कुमार पांडौरिया एवं सेक्टर पर्यवेक्षक मीना गुप्ता द्वारा आंगनवाडी केन्द्र उदगुवां-1, उदगुवां-4 एवं राजपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उदगुवां-1 आंगनवाडी कार्यकर्ता नीलम गुप्ता, उदगुवां-4 आंगनवाडी सहायिका पूजा परिहार अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान दोनों के द्वारा लगातार लापरवाही एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लगातार लापरवाही की जा रही थी।नीलम गुप्ता आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाडी केन्द्र उदगुवा-1 एवं पूजा परिहार आंगनवाडी सहायिका आंगनवाडी केन्द्र उदगुवां-4 को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करने के कारण पद से पृथक किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment