(दतिया)उपरायं पटवारी बलवंत सिंह बघेल को कारण बताओ नोटिस
- 11-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 11 जुलाई (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संतोष तिवारी द्वारा आज पटवारी हल्का उपरायं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरायं पटवारी बलवंत सिंह बघेल अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर द्वारा अत्याधिक वर्षा होने की संभावना एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया गया था कि समस्त पटवाररिायों को अपने हल्कों पर निवास करने हेतु निर्देशित किया गया था। निरीक्षण के दौरान फार्मर रजिस्ट्री में पटवारी बघेल ग्राम की प्रगति का असंतोषजनक पाई गई।पटवारी बघेल हल्का उपरायं तहसील दतिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई जो कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण एवं अपील नियं.ण अधिनियम 1965 के नियम 2,3 के तहत शासकीय कार्य एवं पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही का घौतक होकर अनुशासनहीनता एवं कदाचार का परिचायक है।पटवारी बलवंत सिंह बघेल हल्का उपरायं तहसील दतिया को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के भीतर अपना जबाव प्रस्तुत करें कि क्यों न उक्त कृत्य के लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (अपील नियंत्रण एवं वर्गीकरण) नियम 1966 के नियम 9 के तहत आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...