(दतिया)उप स्वास्थ्य केन्द्र कसेरूआ के सीएचओ के विरूद्ध स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के चलते कारण बताओं नोटिस जारी

  • 26-Jun-25 12:00 AM

दतिया 26 जूून(आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा ने उप-स्वास्थ्य केन्द्र नया कसेरूआ में ताला, बीमार मरीज वापस लौटे की शिकायत पर उप स्वास्थ्य केन्द्र नया कसेरूआ सीएचओ सुल्तान सिंह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।जारी नोटिस में कहा गया है कि उपस्वास्थ्य केन्द्र नया कसेरूआ में बुधवार की दोपहर मरीज दवा लेने के लिए पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा हुआ था। मरीजों का कहना है कि उपस्वास्थ्य केन्द्र महीने में कुछ दिन ही खुलता है। इसके साथ ही आपकी ड्यूटी एन्क्वास हेतु बेरछा उपस्वास्थ्य केन्द्र में लगाई गई थी, परन्तु आप एनक्वास के समय उपस्थित नहीं मिले, जो कि आपकी कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। इसके साथ ही आपका यह कृत्य वरिष्ठ अधिकारियों के अवहेलना होकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है।आपके द्वारा किये गये लापरवाही पूर्ण व्यवहार को देखते हुए क्यों न आपके विरूद्ध नवीन संविदा मेन्युअल 2025 के बिन्दु क्रमांक 12 के उप बिन्दुओं के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में आपके 10 दिवस के पारिश्रमिक कटौत्रा के साथ ही एक पक्र्षीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment