(दतिया)उम्मीदवारों की व्यय पर निगरानी रखने हेतु व्यय लेखा टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न

  • 22-Oct-23 12:00 AM

दतिया 22 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के व्यय पर निगरानी रखने हेतु व्यय लेखा टीमों के सहायक व्यय प्रेक्षक एवं दल के अन्य सदस्यों का प्रशिक्षण आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दतिया जिले की सेवढ़ा, भाण्ड़ेर एवं दतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सी थियागराजन आईआरएस ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यय लेखा टीम एवं अन्य टीमों के सदस्य आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी विभिन्न टीमों द्वारा किये गए कार्य की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में व्यय लेखा टीम को भेजे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को दी जाने वाली विभिन्न अनुमतियों की प्रति भी अकाउंट टीम को दी जावे।उन्होंने कहा कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ उम्मीदवारों की नाम वापिसी पश्चात् उम्मीदवारों की बैठक आयोजित कर व्यय लेखा पंजी शेडो रजिस्टर का संघारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिाकरी री कमलीेश भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकार भूमिजा सक्सैना, आरओ सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र प्रतिज्ञा शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment