(दतिया)एएनएम न्यायालय की प्रमाणित प्रतियां सीएमएचओं के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 19 जून (आरएनएस)। उच्च न्यायालयय जबलपुर द्वारा याचिका क्र 5747/2023 तबस्सुम कुरेशी एवं अन्य विरूद्ध मध्य प्रदेश शासन तथा अन्य समान याचिकाओं के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश 28 अप्रैल 2025 के परिपालन में समस्त याचिकाकर्ताओं जिन्होंने कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत एएनएम (महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट सूची में है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वर्मा ने याचिकाओकर्ता से अपील की है कि वह नियुक्ति सबंधी नियमानुसार निर्णय लिये जाने हेतु दस्तावेजों के परीक्षण के सबध्ंा में विगत दिवस से 23 जून 2025 तक प्रात: 10.30 बजे से संाय 05.00 बजे के मध्य जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में समक्ष में समस्त यथेाचित दस्तावेजों एवं माननीय न्यायालय के निर्णय की प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...