(दतिया)एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार की ठगी
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 8 अगस्त (आरएनएस)। दतिया में एक बुजुर्ग से एटीएम कार्ड बदलकर उसके 50 हजार रुपए की रकम लूट ली। वह बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए पहुंचे थे तभी उनके साथ धोखाधड़ी की। ग्वालियर रोड मुरैना निवासी एवं वर्तमान में सिद्धार्थ कॉलोनी दतिया में रह रहे 61 साल के विजय सिंह जाटव के साथ धोखाधड़ी की गई है।पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पीडि़त विजय सिंह जाटव ने कोतवाली थाना आकर बताया कि 28 फरवरी की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच वे जिला न्यायालय से काम निपटाकर गुप्ता मेडिकल के पास स्थित एसबीआई एटीएम पर मिनी स्टेटमेंट निकालने गए थे। इस दौरान दो अज्ञात युवक भी एटीएम के भीतर मौजूद थे।उम्रदराज होने और आंखों की रोशनी कमजोर होने की वजह से विजय सिंह पिन दर्ज करने में धीरे-धीरे प्रयास कर रहे थे। तभी पीछे खड़े युवकों ने उन्हें यह कहकर भ्रमित किया कि उनका कार्ड मशीन में ठीक से नहीं लगा है और सहायता का बहाना बनाते हुए उनका एटीएम कार्ड ले लिया।शिकायतकर्ता ने बताया कि युवकों ने झांसा देकर उनका असली कार्ड बदल दिया और बदले में किसी अन्य का कार्ड थमा दिया, जिस पर होशियार सिंह नाम लिखा था। दोनों कार्ड एसबीआई के होने के कारण उस समय उन्हें शक नहीं हुआ।घर पहुंचने पर मोबाइल पर लगातार पांच ट्रांजैक्शन के मैसेज आए जिनमें आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से दस-दस हजार रुपए के पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली। इसके अलावा 74.34 रुपए अतरिक्त ट्रांजैक्शन और हुआ।पीडि़त ने तुरंत कोतवाली में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...