(दतिया)एमआरएचआरयू बड़ौनी, दतिया में ओपन स्कूल डे आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
- 10-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 10 अगस्त (आरएनएस)। मॉडल रूलर हेल्थ रिसर्च यूनिट (एमआरएचआरयू), बड़ौनी, दतिया में ओपन स्कूल डे आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. सुयेश श्रीवास्तव एवं आईसीएमआर-एनआईआरटीएच, जबलपुर के निदेशक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसका समन्वय डॉ. निशांत सक्सेना, वैज्ञानिक-सी, जबलपुर द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग डीएचआर एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद सीएमआर नई दिल्ली द्वारा डिज़ाइन किया गया था।आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता, व्यापकता और इसके प्रमुख पहलुओं को रेखांकित किया। इस अवसर पर संदीपनि स्कूल, बड़ौनी के प्राचार्य शहजाद खान तथा शिक्षकगण पंकज खरे, सुनील कुमार सक्सेना, सतीश अहिरवार, देवेंद्र सिलारपुरिया, विनय पाण्डेय, मुकेश शर्मा, विपत्तिराम शाक्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।छात्रों ने प्रयोगशाला भ्रमण के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों, जैविक नमूनों के परीक्षण एवं स्वास्थ्य अनुसंधान की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से देखा और सीखा। एमआरएचआरयू की टीम जीतेंद्र, आनंद, आकाश, प्रशांत, रामकिशोर, गौतम स्नेही, सागर खरे, मिस सानिया, प्रियंका कुटार, पूजा लोधी, रोहेड़ी अहिरवार एवं महेन्द्र राजपूत ने छात्रों को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से स्वास्थ्य अनुसंधान की उपयोगिता, ग्रामीण स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों और वैज्ञानिक कार्यप्रणाली से परिचित कराया। छात्रों ने विज्ञान और अनुसंधान से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण एवं जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनसे उनकी वैज्ञानिक रुचि और सीखने की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से उजागर हुई।डॉ. ब्रज मोहन, परियोजना वैज्ञानिक-सी, एमआरएचआरयू, बड़ौनी, दतिया ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रयोगात्मक विज्ञान से जोडऩा एवं स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। छात्रों ने महसूस किया कि वैज्ञानिक अनुसंधान केवल प्रयोगशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के व्यापक हित से भी गहराई से जुड़ा होता है। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों एवं छात्रों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक एवं दूरदर्शी अनुभव बताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...