(दतिया)एमपीडब्लूएलसी प्रांगण दतिया स्थित धर्मकांटा सीज

  • 10-Sep-25 12:00 AM

दतिया 10 सितंबर (आरएनएस)। कलेेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार तहसीलदार दतिया अंकुश कैम के साथ नाप-तौल निरीक्षक आरके मिश्रा द्वारा एमपीडब्लूएलसी (वेयर हाउस) प्रांगण में स्थित धर्मकांटा की जांच की गई। धर्मकांटा में कम तौल की शिकायत कलेक्टर को ट्रक ड्रायवर रोहित कुशवाहा द्वारा की गई थी। जांच समय अधिकारियों द्वारा तौल में 650 किलोग्राम का अंतर पाया गया बाद में अन्य धर्मकांटा पर तौल कराकर सही वजन की माप की गई जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि प्रदाय की गई।वेयर हाउस प्रांगण में स्थित धर्मकांटा की तौल में अंतर पाये जाने पर धर्मकांटा को बंद कर विधिक विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 30 का उल्लंघन में प्रकरण पंजीबद्ध कर धर्मकांटे को सीज गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment