(दतिया)कलेक्टर अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

  • 11-Jul-25 12:00 AM

दतिया 11 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में विगत दिवस न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयेाजित हुई। बैठक की शुरूआत कलेक्टर वानखड़े को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत मानव संसाधनों एवं इंफ्रास्टेक्चर की जानकारी ली एवं उपस्थित सभी चिकित्सकों से रूवरू हुए। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र, राष्ट्री बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, स्वास्थ्य संस्था में हो रहे प्रसव, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण कार्यक्रम आदि की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान उन्होंने नवीन अस्पताल परिसरों, सामुदायिक केन्द्रों, संजीवनी क्लिनिकों के भवनों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव हेतु व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन होना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम शत प्रतिशत हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।बैठक के दौरान कलेक्टर वानखड़े ने नर्सिग स्टाफ भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी केन्द्रों पर समुचित मात्रा में नर्सिग स्टाफ उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अनमोल 2.0 पोर्टल की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीयन कराया जाए एवं संस्थागत प्रसव की एंट्री, सीएम पोर्टल पर हो यह सुनिश्चित किया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment