(दतिया)कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बसई थाने का निरीक्षण
- 16-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 16 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा आज बुधवार को बसई स्थित थाने का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, संधारित रिकार्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि थाने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता पूर्वक सुने एवं समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, रात्रि गस्त व्यवस्था मजबूत करने आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने के आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी केा दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...