(दतिया)कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर के आसपास का निरीक्षण

  • 26-Jul-25 12:00 AM

दतिया,26 जुलाई (आरएनएस)। कलेकटर स्वप्निल वानखडे द्वारा आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के साथ पीताम्बरा मंदिर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया एवं आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक वर्मा द्वारा प्रत्येक शनिवार को दतिया सड़कों पर पैदल भ्रमण कर श्रृद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता है। उनके द्वारा पीताम्बरा मंदिर की व्यवस्थाओं में बदलाव लाने एवं आने वाले श्रृद्धालुओं की सुगमता हेतु लगातार कार्य एवं निरीक्षण किये जा रहे है।इसीक्रम में आज उन्होंने आज प्रात: मंदिर के आसपास भ्रमण कर निरंतर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की साथ ही वाहन पार्किग हेतु अनेकों स्थान चिन्हित किए गए। उन्होंने बीच सड़क पर पार्क की गई गाडिय़ों से चालान काटकर जुर्माना वसूली करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए एवं नो पार्किग में खड़े दो पहिया वाहनों को उडऩ दस्ता द्वारा थाने लिए जाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment