(दतिया)कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा निर्वाचन हेतु बनाये गए कंट्रोल रूम एवं मीडिया सेंटर का किया अवलोकन

  • 17-Oct-23 12:00 AM

दतिया 17 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु न्यू कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर बनाये गए नियंत्रण कक्ष एवं मीडिया सेंटर का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सीविजल एप पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित सीविजल प्रभारी से जानकारी प्राप्त की और शिकायत के निराकरण के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया पर पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु निगरानी कर रहे एमसीएमसी दल के सदस्यों से भी जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर माकिन ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है अत: इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए खबरों पर सतत् निगरानी रखें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment