(दतिया)कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न
- 16-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 16 जून (आरएनएस)।कलेक्टर अक्षय कुमार तेम्रवाल की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला पंचायत कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सीएमएचओ डॉ बी.के. वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, एसडीओ प्रीति शाक्य, सीएससी दतिया दीपू राजपूत, एई एमपीपीसीएस ग्वालियर शुभम साहू, जनसंपर्क अधिकारी निहारिका मीना, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर तेम्रवाल ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं में ईकेवायसी अनिवार्य है। इस हेतु विकासखण्ड स्तर पर संचालित सभी आधार केन्द्र सुचारु रुप से संचालित हों। जिसकी समय समय पर निगरानी की जाये साथ ही वसई एवं पंडोखर में आधार केंद्रो को शुरू करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...