(दतिया)कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

  • 21-Aug-25 12:00 AM

दतिया 21 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में आज गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की संयुक्त तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, लीड बैंक ऑफीसर रघुंवशी सहित जिले के अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।कलेक्टर वानखडे द्वारा बैठक में विभिन्न योजनाओं और बैंकिंग व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में मुद्रा लोन वितरण की स्थिति, एनपीए की प्रगति, उद्यम क्रांति के प्रकरण तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचना चाहिए और बैंक अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएँ। बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा की गई।कलेक्टर द्वारा बैठक में विशेष रूप से गांधी रोड स्थित उन बैंक शाखाओं को 1 सितम्बर तक का समय दिया, जिनकी शाखाओं के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है वह बैंक शाखाएँ समयसीमा में स्थान परिवर्तन सुनिश्चित करें।कलेक्टर द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बैंक अधिकारियों के लिए सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि जो अधिकारी अगली बैठक में अनुपस्थित रहेंगे उन्हें कलेक्ट्रेट में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैठना पड़ेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment