(दतिया)कलेक्टर की अध्यक्षता में समाजसेवियों एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 27 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्टर बंगले में स्थित कार्यालय पर जिले के समाजसेवियों, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से कलेक्टर वानखडे द्वारा मेरी आंगनबाड़ी मेरी जिम्मेदारी के तहत् जिले के ग्रामीण अंचलों में स्थित आंगनबाडिय़ों को गोद लेकर उनके समुचित विकास का बेड़ा उठाने की बात कही।वानखडे ने कहा कि आप अपनी क्षमता अनुसार आंगनबाड़ी गोद लेकर नियमित बच्चों से संवाद करें एवं बच्चों को मुहैया कराये जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले। आपके जाने से आंगनबाडिय़ों में निश्चित सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पेटिंग, इनडोर एवं आउटडोर खेल जैसे रोचक तरीके से उनका ज्ञान वर्धन करें एवं उनके मन में जीवन में आगे बढऩे का सपना जागृत करें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जो बच्चे आंगनबाड़ी नहीं आ रहे उन्हें चिन्हित कर ना आने का कारण जानने की कोशिश करें और उनके परिजनों को समझाईश देकर बच्चों को आंगनबाड़ी लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों को समझाईश देकर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराए। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा गोद लिये गए आंगनबाडिय़ों में पौष्टिक साग-सब्जियों वाले पौधे अवश्य लगाये साथ ही बिजली, पानी जैसी आवश्यक मूलभूत सुविधायें दुरस्त रखने हेतु सरपंच से निरंतर सम्पर्क स्थापित करें।कलेक्टर ने कहा कि जात, पात, ऊंच, नीच के बंधनों को तोड़कर समाज सुधार एवं बाल कल्याण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति आंगनबाड़ी गोद लेगा उसका नाम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अंकित किया जायेगा। साथ अच्छा प्रदर्शन करने पर 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर समाजसेवी पुनीत टिलवानी, समाज सेवी राधिका वानखडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अरविन्द उपाध्याय सहित अन्य समाजसेवी एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...