(दतिया)कलेक्टर की अध्यक्षता में सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक सम्पन्न

  • 23-Sep-25 12:00 AM

दतिया 23 सितंबर (आरएनएस)।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. की 63वीं वार्षिक सर्वसाधारण बैठक कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर बैंक से जुड़े निदेशक मंडल के सदस्य, अधिकारी तथा सहकारी क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में बैंक की वित्तीय स्थिति, ऋण वितरण, वसूली कार्य, जमा योजना, सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैंक के प्रबंधक द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर उपलब्धियों एवं चुनौतियों की जानकारी दी गई।कलेक्टर वानखडे ने कहा कि सहकारिता किसानों और आमजन के आर्थिक उत्थान का मजबूत आधार है। उन्होंने बैंक प्रबंधन को पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी समय-समय पर व्यापारियों के साथ संवाद करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मैनेजर बड़े खातेदारों को बड़े त्योहार पर प्रोत्साहन के रूप में चाय नाश्ते पर आमंत्रित कर सम्मान प्रतीक प्रदान करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, महिला स्व-सहायता समूहों और छोटे व्यवसायियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने बैठक के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को लोगों को प्रभावित करने के गुण सिखाए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बैंक की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए तथा सहकारिता को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment