(दतिया)कलेक्टर की अभिनव पहल अधिकारी अपनी धर्मपत्नी संग गोद लेंगे आंगनबाड़ी

  • 25-Aug-25 12:00 AM

दतिया 25 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इच्छुक होकर कम से कम एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लें और उसके उन्नयन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी धर्मपत्नी को इस जिम्मेदारी में शामिल करें, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित और प्रॉपर मॉनिटरिंग हो सके।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की धर्मपत्नी आंगनबाड़ी गोद लेंगी, उन्हें प्रत्येक पंद्रह दिवस में केंद्र का निरीक्षण करना होगा। इस दौरान वे बच्चों से संवाद करें, उनकी समस्याओं को समझें और उनकी खुशियों में सहभागी बनें। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई त्यौहार आए, अधिकारी व उनकी धर्मपत्नी आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मिलकर त्यौहार मनाएँ और खुशियां बांटे। कलेक्टर द्वारा अपने परिवार के बच्चों के जन्मदिन भी आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मिलकर मनाने की अपील की गई है, जिससे समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता का माहौल बने।कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगाई-पुताई, बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं और शिक्षा-संबंधी व्यवस्थाएं बेहतर बनाना ही इस पहल का उद्देश्य है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी आंगनबाड़ी केंद्र उत्कृष्ट कार्य करेगा, उसका नाम जिले स्तर पर उल्लेखित किया जाएगा और संबंधित अधिकारी व उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित भी किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment