(दतिया)कलेक्टर के निर्देश पर दो प्रधानाध्यपकों को नोटिस जारी
- 19-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया,19 जुलाई (आरएनएस)। आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल के आदेश के अनुपालन में कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय तेम्रवाल के निर्देशन पर एपीसी समग्र शिक्षा सेकेण्डरी एजुकेशन द्वारा आज शनिवार को शासकीय हाई स्कूल गोदन एवं शासकीय हाई स्कूल बिलासपुर का ऑनलाईन निरीक्षण किया गया।ऑनलाईन निरीक्षण के दौरान दोनो ही विधालयों में छात्र उपस्थिति संख्या कम पाई गई और विधालय में उपस्थित बच्चों का पढ़ाई का स्तर पर भी निम्न श्रेणी का पाया गया। विधालय में छात्रों की उपस्थिति में सुधार लाने और शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु हाई स्कूल गोदन एवं बिलासपुर के प्रधानाध्यपकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...