(दतिया)कलेक्टर के निर्देश पर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया

  • 05-Aug-25 12:00 AM

दतिया 5 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मॉ पीताम्बरा पीठ स्थित विभिन्न प्रसाद की दुकानों एवं अन्य खाद्य पदार्थ बचेने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए। इस दौरान विक्रेताओं को समझाईश दी गई कि साफ एवं स्वच्छ जगह पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया जाए और खाद्य पदार्थो को ढ़क कर रखा जाए।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अवंतिका प्रसाद भंडार प्रोपराईटर पंकज योगी तथा मौके पर उपस्थित रामू योगी की उपस्थिति में निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ पेड़ा, मावा, बर्फी, बेसन का बफी के नमनू संग्रहित किए। राजस्थानी फास्ट फूड राजगढ़ चौराहा पीताम्बरा पीठ के पास दतिया प्रोपराईटर अभिषेक गुप्ता की उपिस्थति में निरीक्षण कर रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गय। इसी प्रकार जयगरूदेव दूध भण्ड़ार दारूगर की पुलिया दतिया प्रोपराईटर मनोज कुमार दुबे की उपस्थिति में निरीक्षण कर मिश्र दूध का नमूना संग्रहित किया गया। उक्त संग्रहित नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भोपाल जायेगा और जांच उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment