(दतिया)कलेक्टर दतिया की रिपोर्ट के आधार पर इंदरगढ सीएमओ यादव तत्काल निलंबित
- 17-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 17 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर दतिया स्वप्निल वानखडे द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल म.प्र ने आदेश जारी कर नगर परिषद इंदरगढ के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कलेक्टर के अनुसार नगर परिषद इंदरगढ अंतर्गत भुजरिया तालाब का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें निर्माण कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए जाने एवं वर्तमान में निर्माण कार्य चलते रहने के दौरान ही वर्षा के पानी का भराव हो गया तथा इसमें कोई भी रेलिंग या बेरिकेटिंग नहीं लगी होने से निर्माणाधीन तालाब में 12 जुलाई को 3 छोटी बच्चियों की डूबकर दुखद मृत्यु हो गई थी। इस घटना के लिए प्रथम दृष्टया प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इंदरगढ महेन्द्र सिहं यादव, को दोषी पाया गया।नगर परिषद इंदरगढ में पदस्थ वर्तमान प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह यादव द्वारा विभागीय योजनाओं तथा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी कोई रूचि नहीं ली जाती है। साप्ताहिक समय-सीमा बैठक सहित अंतर्विभागीय बैठकों में यादव को जो भी निर्देश दिए जाते है उन निर्देशों के पालन में इनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली जाती।इन सभी गंभीर आरोपों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए, यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, ग्वालियर संभाग रहेगा। यह आदेश विभागीय अनुमोदन के साथ जारी किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...