(दतिया)कलेक्टर द्वारा पीएम जनमन योजना प्रगति की समीक्षा बैठक ली

  • 26-Jul-24 12:00 AM

दतिया 26 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान पीएम जनमन योजना अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पीएम जनमन योजनान्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति दो दिन के अंदर आवश्यक रूप से करें।कलेक्टर माकिन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले में निवासरत सहारिया पीव्हीटीजी जनजाति वर्ग को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए जिले में समग्र ई-केवाईसी, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि के कार्यो में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रगति लाई जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सहारिया पीव्हीटीजी जनजाति वर्ग के हितग्राहियो को लाभान्वित करने के लिए समग्र आईडी, आधार कार्ड, आदि बनाने के कार्य में भी प्रगति लाए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिाल पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, आतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा सहित सभ्ज्ञी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment