(दतिया)कलेक्टर द्वारा भुजरिया तालाब हादसे की जांच हेतु समिति गठित

  • 15-Jul-25 12:00 AM

दतिया 15 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा इंदरगढ़ स्थित भुजरिया तालाब में डूबने से हुई तीन बच्चों की मृत्यु के संबंध में एक जांच समिति का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर इन्दरगढ में नगर परिषद इन्दरगढ़ के द्वारा भुजरिया तालाव का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें निर्माण कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गये थे। इससे वर्तमान में निर्माण कार्य चलते रहने के दौरान ही बर्षा के पानी का भराव कर दिया गया था तथा इसमें कोई भी रेलिंग या बैरिकेटिंग नहीं लगाई गई थी। इस कारण निर्माणाधीन तालाब में दिनांक 12.07.2025 को तीन छोटी बच्चियों नताशा उम्र 11 बर्ष, अरुणा उर्म 9 बर्ष दोनों के पिता विक्रम आदिवासी, हाल निवास इन्दरगढ़ एवं टीना पुत्री एकामजी आदिवासी, हाल निवास इन्दरगढ़ की डूबकर दुखद मृत्यु हो गई थी।कलेक्टर द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति में भरत कुमार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर दतिया, अशोक अवस्थी अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग सेंवढा, दीपक यादव प्रभारी तहसीलदार तहसील इन्दरगढ़ शामिल है। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि साथ दिवस के अंदर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment