(दतिया)कलेक्टर द्वारा सिविल अस्पताल सेवढ़ा का निरीक्षण किया गया

  • 06-Aug-25 12:00 AM

दतिया 6 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा आज बुधवार को सेवढ़ा पहुंचकर सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु बीएमओ डॉ. सज्जन दांगी को निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रसव पूर्व देखभाल वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, प्रसव पश्चात देखभाल वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, टीबी कक्ष, औषधी वितरण कक्ष एवं पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण कर उपस्थित आमजन एवं भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।कलेक्टर वानखडे द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र के निरीक्षण के दौरान भर्ती अति कुपोषित बच्चों की माताओं को स्वयं पौष्टिक आहार लेने कि समझाएं दी गई। उन्होंने कहा कि जब मां स्वस्थ होगी तभी बच्चा स्वस्थ हो पाएगा। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समय पर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र ना लाने पर सीडीपीओ को फटकार लगाते हुए महीने में दो बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हफ्ते में एक बार मोतियाबिंद कैंप लगाने के निर्देश बीएमओ को दिए। उन्होंने चिकित्सकों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने वीडियो/ पीपीटी के माध्यम से समस्त चिकित्सालय स्टाफ को मानव व्यवहार की ट्रेनिंग दिलाने हेतु निर्देशित किया जिससे आम नागरिकों के प्रति बोलचाल एवं व्यवहार में सुधार लाया जा सके।निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा अशोक कुमार अवस्थी सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment