(दतिया)कलेक्टर द्वारा सेवढ़ा में विभिन्न प्रगतिरत निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया।(आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा आज सेवढ़ा भ्रमण के दौरान प्रस्तावित नवीन बस स्टैण्ड सेवढा का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड को आवंटित की गई जमीन शहर से दूर होने के कारण दूसरी जगह जमीन आवंटित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा को दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड सार्वजनिक जगह है जहां महिलाये, बच्चे, बुजुर्ग लोगों का आवागमन होता है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाना उचित नहीं है। बस स्टैण्ड को शहर के समीप बनाने एवं अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा को शासकीय गोविन्द महाविद्यालय सेवढ़ा और शासकीय आईटीआई कॉलेज, स्टेडिय़म के लिए तत्काल भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा सिंध नदी निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण एमपीआरडीसी के ठेकेदार की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने ठेकेदार को पुल शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि आगामी रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाले लख्खी मेले में आने जाने वाले श्रृद्धालुओं को एवं सेवढ़ा के आमजनों को सुगम आवागमन उपलब्ध हो सके। कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सेवढ़ा श्री महिपाल यादव को छोटे पुल पर तत्काल बैरीकेटिंग करने के निर्देश दिए।कलेक्टर वानखडे द्वारा जल आवर्धन योजना नगर परिषद सेवढ़ा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ठेकेदार को जगह-जगह खुदाई करने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समयावधि में व्यवस्थित तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सेवढ़ा एवं उपयंत्री नगर पालिका को सनकुंआ धाम पर सनकुंआ धाट व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छोटे पुल के पास वाले गढड़े की सीसी करने एवं काली माता मंदिर के पास घाट करने एवं कदरपुरा जाने वाले रास्ते की सीसी करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर वानखड़े द्वारा तहसील कार्यालय सेवढ़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जन सामन्य एवं अधिवक्ताओं आदि से मुलाकात कर नामांतरण अमल, रेाड़ निर्माण, पेंशन प्रकरण, बटवारा, बीपीएल, संबल योजना एवं अतिक्रमण संबंधी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निराकरण के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा, सीईओ जनपद पंचायत सेवढ़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सेवढ़ा को दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...