(दतिया)कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 19 सितंबर (आरएनएस)। जिला चिकित्सालय दतिया की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने एवं आमजन को उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, स्टॉफ की उपस्थिति पंजी, प्रसव पूर्व देखभाल वार्ड, प्रसव पश्चात् देखभाल वार्ड, आईसीयू, एमएलसीयू वार्ड और पोषण पुर्नवास केन्द्र का अवलोकन किया। पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की संख्या कम पाए जाने एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से कुपोषित बच्चें न लाए जाने पर डीपीओ की 15 दिवस की वेतन एवं सीडीपीओ की 5 दिवस की वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन में सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध संसाधनों का उचित इस्तेमाल न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि जिस वार्ड में अधिक भीड़ हो वहां से मरीजों को खाली पड़े वार्डो में शिफ्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे पीने योग्य पानी, बिजली, साफ-सफाई एवं सिक्योरिटी उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने टीकारकण कक्ष में स्थापित मशीनों का जायजा लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वानखडे के समक्ष एक महिला ने अपनी बच्ची का तीन साल पूर्ण होने पर भी जन्म प्रमाण-पत्र न बनने की शिकायत करते हुए जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने की गुहार लगाई। दुखी महिला की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा जन्म प्रमाण पत्र न बनने के कारण का पता लगया गया। उन्होंने 10 मिनिट के अंदर जन्म प्रमाण-पत्र बनवाकर महिला को सौंपा साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की वेतन से दो हजार रूपये काटकर रोगी कल्याण समिति में जमा कराये जाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजों एवं परिजनों से जिला अस्पताल में प्राप्त होने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली साथ ही उपस्थित चिकित्सकों एवं मेडीकल स्टॉफ को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे औचक निरीक्षण निरंतर किये जायेंगे जिससे चिकित्सालय की सेवाओं में और सुधार आ सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...