(दतिया)कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएँ, अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

  • 15-Jul-25 12:00 AM

दतिया 15 जुलाई (आरएनएस)।जिला कलेक्ट्रेट में आज आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए। आज आयोजित जनसुनवाई में सीमांकन, बिजली, पेंशन और नामांतरण से जुडे कई आवदेन आए। उन आवेदनों के निराकरण हेतु मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए। आज जनसुनवाई में 111 आवेदन लोगों द्वारा प्रस्तुत किये गये। जिनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।प्रार्थी ने राजकुमारी पांडे शासकीय माध्यमिक विधालय विछौदना भांडेर जिला दत्तिया में पदस्थ हूँ अपने इलाज हेतु जीपीएफ पार्ट फाइनल के लिए आवेदन दिया जिसे जिला शिक्षा अधिकारी दतिया द्वारा 25 अप्रैल 2025 को स्वीकृत किया गया। उक्त जीपीएफ पार्ट फाइनल का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। जबकि मेरी किडनी 50 प्रतिस्त डेमेज हो चुकि हैं डॉ द्वारा इलाज के दौरान विभिन्न जांचे लिखी हैं। आवेदनकर्ता ने आग्रह करते हुए कहा कि कि मेरी दयनीय दशा को दृष्टिगत करते हुए अति शीघ्र भुगतान कराने का आग्रह किया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने संबंधित अधिकारी को निराकरण के दिए निर्देश।समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन दिया कि शासकीय उचित मूल्य कि दुकान रिछरा 0701139 को जय माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान तिजौरा (दुकान कोड 0701144) में अस्थाई रूप से आगामी अन्य आदेश तक के लिए अटैच किया गया है।शासकीय उचित मूल्य दुकान रिछरा के विक्रेता द्वारा 3 माह का फिंगर मशीन में लगा लिया है केवाईसी के नाम पर और आज दिनांक तक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है विक्रेता से खाद्यान्न दिलाने पात्रता अनुसार 3 में का खाद्यान्न अति शीघ्र दिलवाले का कष्ट करें। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने संबंधित अधिकारी को निराकरण के दिए निर्देश।जनसुनवाई में पार्वती पुत्री मथुरा पत्नि भगवानदास लोधी निवासी ग्राम कंधारी तहसील व जिला दतिया की निवासी ने आवेदन दिया कि हमने अपने नामांतरण की अपील अनुविभागीय अधिकारी महोदय दतिया के यहा प्रस्तुत की थी जिसमें माननीय अनुविभागीय अधिकारी महोदय दतिया के द्वारा वसीयत के 15/2/2533 नामांतरण करने का आदेश 23 मई 2025 को आदेश दिया था। उक्त आदेश की प्रति हल्का पटवारी कंधारी को दी थी परंतु हल्का पटवारी ने उक्त आदेश का अमल आज दिनांक तक नहीं किया है। कलेक्टर ने दतिया एसडीएम को निराकरण के दिए निर्देश।जनसुनवाई में अंकिता मरावी ने आवेदन दिया कि 2 अगस्त 2024 से आज दिनांक तक उन्हें वेतन नहीं मिली है। जिस कारण उन्हें अपना जीवन यापना करने में काफी समस्या आ रही है। जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment