(दतिया)कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान सुनी 155 से अधिक आवेदकों की समस्याएं

  • 05-Aug-25 12:00 AM

दतिया 5 अगस्त (आरएनएस)।नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 155 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी राजेश पाण्डेय ने आवेदन दिया किया वह कार्यभारित वैल्डर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दतिया में पदस्थ थे। प्रार्थी का रिटार्यमेंट विगत 29 नवम्बर 2024 को हो गया था प्रार्थी को विभाग द्वारा सिर्फ जी.आई.एस. की राशि का भुगतान किया गया था। आज दिनांक तक न तो प्रार्थी की पेंशन बनवाई गई और न ही कोई भी जी.पी.एफ., ग्रेच्युटी तथा अवकाश के नगदीकरण का भुगतान कराया गया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां.विभाग जितेन्द्र मिश्रा पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सात दिवस में निराकरण के निर्देश दिए।जन सुनवाई के दौरान नगर पंचायत बड़ौनी वार्ड नम्बर 1 निवासियेां ने आवेदन दिया कि मातादीन कुशवाहा के घर से जानकी कुशवाहा के घर से होते हुये ठाकुरदास कुशवाहा के घर तक पूरा रास्ता कच्चा मिट्टी का है जो कि अधिक वर्षात के कारण बुरी तरह से खराब हो गया है लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। मोहल्ले के बच्चों को स्कूल आने-आने एवं पैदान निकलने वालें लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पडता है। उक्त रास्ते में आए दिन कोई न कोई गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहा है। इस संबंध में बड़ौनी नगर परिषद में पूर्व में भी दो वार आवेदन दिए जा चुके है परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है। कलेक्टर वानखडे ने सीएमओ नगर परिषद बड़ौनी को आवेदन पर कार्यवाही करते हुए निराकरण के निर्देश दिए।कुम्हेडी निवासी अंजू चौरसिया ने आवेदन दिया कि प्रार्थीया का पुत्र सुमित चौरसिया कक्षा 5 वी का छात्र होकर द इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल दतिया में अध्ययन करता है। जो दाये हाथ से विकलांग है। प्रार्थीया के पुत्र ने कक्षा 5 वी की परीक्षा दी थी सुमित चौरिया तीन विषय अंग्रेजी, हिन्दी, पर्यावरण में अनुर्तीण हो गया था जिससे प्रार्थीया ने द्वितीय परीक्षा हेतु आवेदन किया था जिसमे प्रार्थीया के पुत्र को अग्रेजी प्रश्न पत्र के स्थान पर हिंदी प्रश्न पत्र दिया गया। प्रार्थीया का पुत्र अंग्रेजी प्रश्न पत्र की तैयार करके गया था लेकिन प्रश्न पत्र सही नहीं होने से प्रार्थीया का पुत्र पुन: अनुत्तीर्ण हो गया है। कलेक्टर द्वारा आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए डीपीसी को सात दिवस के अंदर निराकरण के निर्देश दिए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा सहित सभी जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment