(दतिया)कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान सुनी 226 से अधिक आवेदकों की समस्याएं
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 19 अगस्त (आरएनएस)।नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 226 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।जन सुनवाई के दौरान ग्राम फुलरा तहसील दतिया निवासी सुनील रजक ने आवेदन दिया कि प्रार्थी की भूमि मौजा फुलरा तहसील दतिया में है उक्त भूमि शासकीय पट्टे की भूमि है। लेकिन उमेश चन्द्रयान पुत्र बाला प्रसाद तिवारी निवासी धमतालपुरा ने उक्त जमीन अपने नाम कराकर भूमि का रजिस्टर्ड करा दी है। उक्त भूमि पर प्रकरण चल रहा है। प्रार्थी द्वारा उक्त भूमि का नामांतरण न करने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरण में एसडीएम दतिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम भिटारी तहसील भाण्ड़ेर निवासी सतीश कुमार पुत्र हरदयाल सिंह ने आवेदन दिया कि प्रार्थी की जमीन जिसका सर्वे क्रमांक 938 ग्राम सोजना खिरिया में है। दबंगाई से कोटवार राधे परिहार को उक्त भूमि जोतने से रोकने पर प्रार्थी की जमीन को अपनी स्वयं की जमीन बताने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरण में एसडीएम भाण्ड़ेर को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार बसवाहा निवासी भारती ने आवेदन दिया कि ग्राम के मल्लू खंगार द्वारा नाली बंद कर दी है प्रार्थिया द्वारा नाली खुलवाने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को प्रकरण निराकरण के निर्देश दिए। मुडिय़न का कुआ दतिया निवासी कृष्णा देवी बेवा पत्नि रामाधार ने आवेदन दिया कि प्रार्थिया 100 वर्ष की वृद्ध है उसके पुत्र दामोदर शर्मा, अखिलेश शर्मा आए दिन उसके साथ मारपीट करते है और भोजन नहीं देते है। कलेक्टर द्वारा वृद्ध महिला के आवेदन पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जन सुनवाई के दौरान वृद्धवस्था पेंशन, नामांतरण, बीएलल सूची में नाम जुड़वाने, सड़क निर्माण, साफ-सफाई व्यवस्था, खद्यान वितरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसके निराकरण हेतु कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, श्रोति अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र सिंह सहित सभी जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...