(दतिया)कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान सुनी 87 आवेदकों की समस्याएं

  • 29-Jul-25 12:00 AM

दतिया 29 जुलाई (आरएनएस)। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 87 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।जन सुनवाई के दौरान पवैया का वाग दतिया निवासी सुमन यादव ने आवेदन दिया कि मेरे पति सुनील यादव द्वारा ग्राम घरावा के हल्का ललउआ के खसरा न. 326/1 खरीदा था। उनके द्वारा खसरा न. 326/1 का विधिवत नामांतरण एवं बटवारा करा लिया गया था। मेरे पति की मृत्यु के पश्चात खसरा न. 326/1 को निष्क्रिय खाते में शिफ्ट कर दिया गया। अब खसरा क. 326/1 कहीं नहीं दिख रहा जिस कारण मैं अपने पति की जमीन को अपने नाम नामांतरण नहीं करा पा रही हूॅ। कलेक्टर द्वारा तत्काल संबंधित को मामले की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इन्दरगढ़ वार्ड नम्बर 9 निवासी बनमाली साहू ने आवेदन दिया कि पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र कुशवाह द्वारा पार्षद पद पर रहते हुए नगर परिषद इन्दरगढ़ वार्ड क्रमांक 08 में निर्मित शौचालाय को तोडकर दुकानों का निर्माण कर लिया गया है जिसके कारण हम सभी दुकानदारो को शौचालय जाने हेतु काफी समस्या होती है। आवेदक ने बताया कि पूर्व पार्षद के भातीजे जो वर्तमान में पार्षद है और नगर परिषद में उपाध्यक्ष है उनके द्वारा भी अतिक्रमण करने एव शासकीय भूमि को हडपने का सिलसिला जारी है। इसी प्रकार संजीव कुशवाह द्वारा माता मंदिर रोड पर पुलिया के पास शासकीय भूमि पर शौचालय का निर्माण कर लिया है नगर परिषद से कई वार शिकायत करने के बाद भी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने सीएमओ इंदरगढ़ को जांच कर निराकरण के दिए निर्देश।जन सुनवाई के दौरान मालती बघेल पत्नि जयेन्द्र सिंह निवासी पुरासानी वार्ड नं. 66 ग्वालियर कृषक ग्राम अकोला ने आवेदन दिया कि आराजी सर्वे नं. 6, 7, 9, 13/2, 15/2, 16/2 स्थित मौजा ग्राम अकोला का विधिवत चालान भरकर हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव के द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन कराया था। उक्त सीमांकन के उपरंात राजस्व निरीक्षक के द्वारा सीमांकन प्रतिवेदन आज दिनांक तक जमा नही किया गया। ऐसी स्थिति में प्रार्थिया बहुत परेशान है और उसको सीमांकन प्रतिवेदन की नकल प्राप्त नहीं हो पा रही है। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार दतिया को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।जन सुनवाई में इंदरगढ़ निवासी कुलदीय जाटव ने आवेदन दिया कि मौजा जोनियां के आराजी सर्वे क्रमाक 526. 527, 1095, 1148, 1156, 1075, 417 418,421, 528, 514, उक्त नंबरों की नाबालिकी की निरस्त करने हेतु न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस संबंध में न्यायालय से आदेश होकर पटवारी के पास आया लेकिन पटवारी ने ना तो नावालिकी काटी और ना अमल किया गया। कलेक्टर द्वारा संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जन सुनवाई के दौरान अन्य आवेदकों द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा सहित सभी जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment