(दतिया)कलेक्टर ने विक्रमोत्सव पर्व सूर्य उपासना कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 31 मार्च (आरएनएस)। रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुंदेला कालोनी में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने नव संवत्सर के शुभ आगमन पर विक्रमोत्सव पर्व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल एवं अपर कलेक्टर एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी नीरज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में बाहर से आये कलाकारों द्वारा ब्रह्म ध्वज वंदन किया गया। तत्पश्चात पीताम्बरा पीठ के चिकित्सक, आयुर्वेदाचार्य डाक्टर ओ.पी. दुबे ने सूर्योपासना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा संवत्सर क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से बताया। इसके बाद आकार वेल्फेयर सोसायटी सतना के कलाकारों द्वारा विक्रमादित्य के ऊपर नाटक का मंचन करके उनके ऐतिहासिक महान कार्यों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में सतना जिले के आए कलाकरों द्वारा नाटक मंचन कर प्रस्तुति दी। नाटक मंचन के पश्चात समस्त कलाकारों का जिला प्रशासन द्वारा अंगवस्त्र और फूल मालाओं तथा बुके भेंट कर सम्मान किया। उनमे आदित्य भूषण ढालरिया, आकार कुशवाहा, अयांश श्रीवास्तव, अक्षय बलेजा, ओजस्वी सिंह मानवी ढालरिया, राशि तिवारी, मयंक अग्निहोत्री, देवांशु सिंह, अमन वर्मा, राहुल चौरसिया, लखन मिश्रा, रुपाली कृष्णानी, अमित कुमार शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, सावित्री देवी, शुभम आदि शामिल हैं।ये सभी कलाकार सतना जिले से आए थे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रवि भूषण खरे ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा सुरमणि, सामाजिक न्याय विभाग दतिया भी विनोद कुमार मिश्र, राधा बल्लभ मिश्रा, पूरन चंद्र शर्मा साहित्यकार, प्रवीण श्रीवास्तव, नीरज गुगौरिया, बलराम शर्मा,रवि दत्त त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, सुनील कुमार माठे, राजीव श्रीवास्तव, गोविंद सिंह यादव, नवीन सैन, प्रवीण शर्मा, राघवेंद्र सिंह दांगी, साहब सिंह सहित समस्त दीदी आचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेला नगर दतिया सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में आकार वैल्फेयर सोसायटी के समस्त कलाकारों की ओर से कलाकार अमित कुमार शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा विक्रमोत्सव पर्व पर एक नई सांस्कृतिक कार्यक्रम विक्रमोत्सव की शुरूआत करने के लिए मुख्यमंत्री का और जिला प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...