(दतिया)कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियो की समीक्षा की

  • 03-Oct-23 12:00 AM

दतिया 3 अक्टूबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनावों की तैयारियों के संबंध में चुनाव में अह्म भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित कर समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने चुनाव में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निदेशों के अनुसार सभी व्यवस्थायें पूर्व में ही व्यवस्थित कर सुनिश्चित कर लें। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा विन्दुवार ऐजेंडा पर सतर्क होकर जिम्मेदारी से अपने-अपने दायित्व निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत पर निगरानी सेल, नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी, शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के संबंध में, राजनैतिक दलोंके द्वारा विज्ञापन पर व्यय की जानकारी, जिला कॉन्टेक्ट सेंटर के बारे में, एमसीएमसी कमेटी द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में, परिवहन व्यवथा, धार्मिक एवं राजनैतिक की ओर प्रेरित होने वाले विज्ञापन के संबंध में, पड़ौसी राज्य के जिलों से लगी सीमाओं के संबंध में, मतदान दलों एवं उनके ट्रेनिंग के संबंध में मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था सभा स्थल और रैलियों के संबंध में एवं राजनैतिक दलों द्वारा उपयोग किये जा रहे वाहनों की अनुमति के संबंध में। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित व्यवस्था एवं पर्याप्त पुलिस व्यवसथा आदि सभी निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सैना सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment