(दतिया)कलेक्टर ने 3 व्यक्तियों के शस्त्र लायसेंस किए निलंबित

  • 27-Jun-25 12:00 AM

दतिया 27 जून (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जिला दतिया स्वप्निल वानखड़े ने 3 व्यक्तियों के शस्त्र लायसेंस अपराधिक मामलों के विभिन्न थानों में दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक दतिया के प्रतिवेदन पर तत्काल प्रभाव से प्रकरणों के अंतिम निराकरण तक की अवधि के लिए निलंबित किए है। जारी आदेश में सभी तीनों व्यक्तियों केा अपनी-अपनी बंदूक एवं एम्यूनेशन मय लायसेंस को तत्काल संबधित थानों में करने के आदेश दिए है। जारी आदेश के स्पष्ट किया गया है कि पुलिस अधीक्षक जिला दतिया ने प्रतिवेदन में उल्लेख किया है कि यह तीनों अपराधी अपने शस्त्र लायसेंसधारी शस्त्र का दुरूपयोग कर जिले में गंभीर घटना घटित कर सकते हैं। जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना से ही इंकार नहीं किया जा सकता है।जिन व्यक्तियों के शस्त्र लायसेंस निरस्त किए है उनमें श्री ग्यादीन सिंह दांगी पिता रामसिंह दांगी निवासी ग्राम बीकर, थाना दुरसडा, आनंद दांगी पिता खुमान दांगी निवासी ग्राम बीकर, थाना दुरसडा, मातादीन दांगी पिता ज्वालाप्रसाद दांगी निवासी ग्राम बीकर थाना दुरसडा शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment