(दतिया)कलेक्टर वानखड़े द्वारा उनाव में प्रगतिरत कार्यो के निरीक्षण उपरांत जताई नाराजग़ी
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 28 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल आज गुरूवार को उनाव स्थित प्रसिद्ध बालाजी सूर्य मंदिर पहुँचे। उन्होंने मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की तत्पश्चात् प्रस्तावित सूर्य लोक परियोजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने विद्युत पोल, पेवर्स ब्लॉक, घाट निर्माण, सामुदायिक भवन, रेस्ट हाउस एवं पार्किग व्यवस्था जैसे विभिन्न कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने निर्माण कार्यों में धीमी गति के चलते संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्वक समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से पहूज नदी पर बन रहे पुल में लापरवाही देखकर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारी श्री मोहित जैन को फोन कर फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की शुरुआत कब से होगी, इसकी टाइम लाइन तय कर लिखित जानकारी दें ताकि नियमित समीक्षा की जा सके। कलेक्टर ने घाट निर्माण को लेकर आदेश दिया कि चेन-पोल से बैरिकेडिंग अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने मौके पर उपिस्थत आरईएस अधिकारियों को सामुदायिक शौचालय निर्माण और एसटीपी ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूरे मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि समय पर भी सुगम आवागमन हो सके।वानखड़े ने लापरवाह ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर रिटेंडर की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में बड़ा लोहे का गेट लगाने का आदेश भी दिया ताकि दोपहिया, चौपहिया वाहन, ठेले और आवारा पशु अंदर प्रवेश न कर सकें तथा भीड़भाड़ और गंदगी पर रोक लगाई जा सके।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सरपंच को भी कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि मंदिर परिसर एवं आस-पास की साफ-सफाई नियमित और उच्च स्तर पर की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण लगातार किए जाएंगे ताकि प्रस्तावित कार्यों की निरंतर निगरानी हो सके और दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। निरीक्षण उपरांत कलेक्टर ने मंदिर परिसर के बाहर फैले अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था सुधरे और आमजन व श्रद्धालुओं को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं। लोगों ने स्थानीय स्तर पर आ रही दिक्कतों एवं विकास संबंधी मुद्दों से अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।कलेक्टर वानखडे एवं जिला पंचायत सीईओ तेम्रवाल ने संयुक्त रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव बालाजी एवं आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। चिकित्सालय भवन में आवश्यक मरम्मत कार्यो को शीघ्र करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही परिसर में बने शौचालय की जर्जर स्थिति पर गंभीर नाराजग़ी जाहिर करते हुए उसे 7 दिनों के भीतर मरम्मत कराकर सुचारू रूप से संचालित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात कर उनसे उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। मरीजों ने अपनी समस्याओं एवं अनुभव साझा किए, जिन पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...