(दतिया)कलेक्टर वानखडे की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक संपन्न

  • 12-Aug-25 12:00 AM

दतिया 12 अगस्त (आरएनएस)। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर वानखडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 01 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलने वाले विशेष अभियान के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे सभी स्कूल, महाविद्यालय, ग्राम पंचायत एवं सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही नशामुक्ति शपथ, रैली, वाद-विवाद, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।कलेक्टर ने जिले में नशामुक्ति के लिए एटीएफएस (व्यसन उपचार सुविधा) की स्थापना एवं संचालन, नशे की वस्तुओं की बिक्री पर रोक, तथा शैक्षणिक संस्थानों के पास सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस और 26 जून को विश्व नशा निषेध दिवस पर जिलेभर में विशेष आयोजन किए जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों में नशा मुक्त आदर्श ग्रामÓ और नशा मुक्त ग्राम पंचायत/वार्डÓ बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, संयुक्त कलेक्टर ऋषि सिंघई, एसडीओपी दतिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment